जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित वाराणसी लखनऊ हाईवे पर कार की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के परियावा गांव निवासी राम आसरे की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी आरती शुक्रवार दिन के लगभग 10 बजे अपनी साइकिल से सहेलियों के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। छात्रा जैसे ही नेशनल हाईवे लखनऊ वाराणसी पर पहुंची, उसी समय पीछे से आ रही एक वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटी हुई भीड़ ने इस दुर्घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दिया। परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल ले गये। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस के अनुसार अब तक दुर्घटना करने वाली गाड़ी और चालक फरार बताए जा रहे हैं।
0 Comments