Adsense

#JaunpurLive : महात्मा हैनीमैन की 269वीं जयंती मनायी गयी



डा. अमरनाथ पाण्डेय ने जीवन पर डाला प्रकाश
 जौनपुर। विश्व होम्योपैथिक दिवस पर महात्मा हैनीमैन की 269वीं जयंती नगर के लाइन बाजार स्थित थाने में होम्योपैथिक भवन में मनायी गयी जहां चिकित्सा कैंप का आयोजन भी हुआ। शिविर में आये रोगियों को दवा तथा होम्योपैथिक प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा दिया गया। चेचक से बचने के लिए भी दवा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संदीप तिवारी ने किया जहां कार्यक्रम आयोजक डा. अमरनाथ पांडेय ने डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन तिवारी एवं अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट यादवेंद्र मिश्रा रहे। उक्त कार्यक्रम में 158 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरित किया गया। होम्योपैथिक की दवाई सर्वसुलभ और सस्ती दवाएं हैं जो अंतिम प्रावधान तक पहुंचाते हैं। अंत में आये अतिथियों का आभार डा. अमरनाथ पांडेय ने किया। इस अवसर पर अध्यापक रविशंकर पांडेय, महेंद्र मिश्रा, शरद दुबे, मनीष गुप्ता, गौरव यादव, फौजी भाई, संतोष यादव, शांतिभूषण मिश्रा, अनुराग शुक्ला, भगवान सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव, कौस्तुभ मनी, कार्तिक मनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments