Adsense

#JaunpurLive : छप्पर में लगी आग से 2 मवेशियों की मौत

जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग 3 मवेशी झुलस गए जिसमें 2 की मौत हो गई। आग से भूसा अनाज सहित हजारों का नुकसान हुआ। उक्त गांव के सनद कुमार मिश्रा का गांव के बाहर छप्पर का पशुशाला व बगल में करकट में अनाज व भूसा रखा हुआ था। उक्त छप्पर में उनकी एक भैंस दो पड़िया व एक गाय बंधी हुई थी। बुधवार दोपहर अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई। रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो वह साहस करके आग के बीच में छप्पर से भैंस और गाय को निकाल लिया। गाय झुलस गई थी जबकि दोनों पड़िया झुलस कर मर चुकी थी। तेज हवा के चलते आग करकट में रखे अनाज व भूसे को पकड़ लिया। फायरब्रिगेड के पहुंचने तक सब सामान जलकर खाक हो गया।



Post a Comment

0 Comments