जौनपुर। मंगलवार की रात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव निवासी अनीश की गोली मारकर हत्या के बाद पूरे परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ था वहीं उनके परिवार के दुखों पर मरहम लगाने के लिए लखनऊ से सीधे बसपा प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह परिजनों से मिलने पहुंची और पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अब इस परिवार की जिम्मेदारी हमारी है। कल तक अनीश हमारे परिवार के साथ खड़ा था और अब हम सब इस परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे क्योंकि वह मेरी भाई जैसा था। आंखों में आंसू और दर्दभर लहजे में बात करते हुए श्रीकला धनंजय सिंह ने कहा कि देश के अंदर हो क्या रहा है? छोटी-छोटी बातों पर लोग जान ले रहे हैं? इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है? उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उनको गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। श्रीकला धनंजय सिंह ने पत्नी रेशमा और परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हमारे और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए अनीश हमेशा साथ खड़े रहते थे। उनकी हत्या से हम सब मर्माहत हैं और उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर सकते पर जीवन भर उनके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी होगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News