#JaunpurLive : अनीस हत्याकांड में 4 के विरुद्ध मुकदमा

  • रीठी बाजार में दूसरे दिन भी तैनात रही पुलिस
  • दबिश के बावजूद आरोपी पकड़ से बाहर
जौनपुर। जिले के सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव निवासी अनीस अली की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। जगह-जगह दबिश के बावजूद अभी भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। अनीस की हत्या के दूसरे दिन भी रीठी बाजार में पुलिस फोर्स तैनात रही। बता दें कि बुधवार शाम 7 बजे उक्त गांव निवासी अनीस अली पुत्र स्व हनीफ बाइक से रीठी बाजार से घर जा रहे थे तभी घर से 20 मीटर पहले निजाम के घर से समीप गली में बस्ती के ही युवक उन्हें घेर कर चाकू से गोदकर व असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अनीस के बड़े भाई हकीम ने थाने में तहरीर दिया कि राजनीतिक रंजिशवश उनके बस्ती के मुस्तकीम व उनके लड़के आतिफ उर्फ पांडू व उनके साथी इसी गांव निवासी अनिकेत मिश्र व प्रिंस हरिजन ने मिलकर अनीस की हत्या की। 

#JaunpurLive : अनीस हत्याकांड में 4 के विरुद्ध मुकदमा


तहरीर में आरोप लगाया कि मुस्तकीम के ललकारने पर अनिकेत और प्रिंस ने अनीस पर चाकू से वार किया और आतिफ उर्फ पांडू ने असलहा से गोली मार दी। तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र सहित चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इधर, गांव में अनीस अली का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन देख मौके पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। शाम को गांव के कब्रगाह में शव को दफन किया गया। इस दौरान सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534