#JaunpurLive : आग लगने से 4 बीघा गेहूं की फसल राख

 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जमुआ चक इंग्लिश में मंगलवार के दिन लगभग 11:45 बजे के करीब 4 बिघा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गयी। सारी फसल जलकर राख हो गई। बताते चलें कि उक्त गांव निवासी संतोष गौतम, विनोद गौतम, सतीश गौतम, अमित गौतम, अजय गौतम, संजय, विनोद इत्यादि लोगों का मिलाकर 4 बीघे गेहूं की फसल पककर तैयार थी। मंगलवार को दोपहर 10:45 बजे अचानक फसल धू—धू कर जलने लगी। जब लोगों की निगाह पड़ी तो शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामवासियों ने पहुंचकर पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर दमकल भी पहुंचा लेकिन तब तक लोग आग बुझा चुके थे। आग किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534