Adsense

#JaunpurLive : गौशाला में लगी आग में 4 गोवंशों की हुई मौत, तीन जख्मी

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सर्वेमऊ, लेवा शुक्ल का पूरा निवासी सावित्री शुक्ल पत्नी स्व. सभापति शुक्ल के निजी गौशाला में अनजान कारणों से लगी आग में दो गोवंश बड़े तथा दो छोटे गोवंश जलकर राख हो गये। 3 गोवंश बुरी तरह घायल हैं जिनका इलाज करने गये पशु चिकित्सक डा. विनोद मौर्य ने बताया कि लेखपाल तथा ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर घायल गौवंशो का इलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments