आईएएस बनने के बाद ननिहाल में हुआ भव्य स्वागत
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बखोपुर गांव में श्रृष्टि मिश्रा का स्वागत किया गया। श्रृष्टि मिश्रा आईएएस में 95वीं रैंक हासिल की है। ननिहाल में आने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया। बातचीत में श्रृष्टि ने कहा कि यदि लगन और परिश्रम सही दिशा में हो सफलता अवश्य मिलेगी। लोगों की मानसिकता बन गई है कि सफलता प्राप्त करने के लिए दिल्ली या किसी बड़े शहर जाएं, ऐसा कुछ नहीं है। आप घर रहकर भी कठिन परिश्रम करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। श्रृष्टि ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने विदेश में की जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। चूंकि पिता आदर्श मिश्र विदेश मंत्रालय में हैं, इसलिए इंटर तक की पढ़ाई उनके साथ की। उन्होंने कहा कि अभी भी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में सुधार की जरूरत है। जहां भी काम करने का अवसर मिलेगा, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करें। ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हरिकृष्ण शुक्ल, जय प्रकाश शुक्ल, रविंद्र मिश्र, विनय दुबे, डा धनंजय मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, दिवाकर तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments