Adsense

#JaunpurLive : चाय की दुकान पर पुलिसिया डण्डा चलने से भड़का जनाक्रोश



अण्डा विक्रेता गोविन्द का मौत से सामाजिक संगठन आक्रोशित
प्रतिनिधिमण्डल ने सीओ को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग
 शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों दुकानदार परेशान हैं। कहीं अराजक तत्वों द्वारा पीटकर मार डाला जा रहा है। कहीं पुलिस खुद तांडव कर रही है। चोरी छिनैती आम बात हो गया। पुलिस पर धनउगाही का आरोप लगा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन तक मजबूर हुए। इन्हीं सब मुद्दों के मद्देनजर तहसील उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस महानिदेशक को सम्बोधित एक ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान को सौंपा गया।
श्याम जी गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि शनिवार की रात साढ़े 12 बजे जेसीज चौक स्थित चाय दुकानदार श्याम लाल यादव से पुलिस ने बदसलूकी कर दुकान पर डंडा चलाया जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर चल रहा है। वहीं शुक्रवार को बारातियों द्वारा अण्डा विक्रेता पिता—पुत्र को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। पिता गोविंद की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके पहले पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह ने पुलिस पर जबरन धनउगाही का आरोप लगा कोतवाली गेट पर सभासदों और व्यापारियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। कई दिनों से उचक्कागिरी चरम पर है। कहीं दुकान में घुसकर मोबाइल पार कर दिया जा रहा तो कहीं टैम्पो चालक बैग ले फरार हो रहें हैं।
ज्ञापन में पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया गया है कि तमाम घटनाओं के पुख्ता सबूत हेतु सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। लिहाजा व्यापारियों से जुड़े मामले कों गम्भीरता से ले जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में श्याम जी गुप्ता, एजाज इदरीश, अब्दुल्ला राईन, नीरज अग्रहरि, विवेक गुप्ता, फैजान अंसारी, विनोद अग्रहरि, गुलाम साबिर आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments