हत्या में प्रयुक्त 3 आला कत्ल चार पहिया वाहन बरामद
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव बाजार में अंडा विक्रेता की हत्या में वांछित 5 आरोपित को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी गोविंद अग्रहरि की शुक्रवार की रात बारात में आये आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसमें गोविंद की शुक्रवार की रात वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र अनुराग अग्रहरि की तहरीर पर पुलिस ने 8 अज्ञात के विरूद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार की सुबह सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बीबीगंज रेलवे क्रासिंग के समीप से सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी श्रीपति बिंद व मनीष बिंद पुत्रगण राम सुवारथ बिंद व दिलीप बिंद पुत्र गुल्लू बिंद व खेतासराय निवासी सतेंद्र बिंद पुत्र राम स्वारथ बिंद व अम्बेडकरनगर जनपद के पीरपुर गांव निवासी हिमांशु पुत्र सतिराम को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
0 Comments