#JaunpurLive : SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की दूसरी सूची

  • मछलीशहर लोकसभा से नरेंद्र कुमार गौतम बनाए गए प्रत्याशी

लखनऊ। समाज विकास क्रांति पार्टी (SVKP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने लखनऊ से पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में जौनपुर जिले के मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से नरेंद्र कुमार गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा वाराणसी से राजकपूर सिंह, भदोही से कमलेश कुमार गौतम, प्रतापगढ़ से जितेंद्र रामफेर यादव, सुल्तानपुर से श्याम शंकर शिवपूजन यादव, कर्नाटक प्रदेश के दावनगेरे से रूद्रेश कागथूर हलप्पा, महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई हीरा सत्यनारायण सिंह, उत्तर मध्य मुंबई से काशीनाथ राजभर, भिवंडी से विनोद अंबादास यानगदाला, नई दिल्ली से ओम प्रकाश गिरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

#JaunpurLive : SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की दूसरी सूची


राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा से प्रत्याशी अशोक सिंह ने सभी नए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब अपने क्षेत्र में पार्टी का परचम लहराने के लिए हर संभव प्रयास करिए। हम सभी को उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद आने वाली सरकार में हमारी पार्टी का भी समर्थन होगा। गौरतलब हो कि मछलीशहर लोकसभा सीट से अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। समाज विकास क्रांति पार्टी इस क्षेत्र में प्रत्याशी उतारने वाली पहली पार्टी बन गई है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534