'सर्वोदय उमंग' थीम पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक की प्रस्तुति
मुख्य अतिथि डा. आलोक ने बच्चों को दिया 10 हजार रूपये का ईनाम
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के शिवगुलामगंज अन्तर्गत ग्राम मझौली में संचालित सर्वोदय चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिक समारोह 'सर्वोदय उमंग' थीम पर हुआ जहां तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह भी हुआ। मुख्य अतिथि आर्थो सर्जन डा. आलोक यादव ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, ओ देश मेरे सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सत्यभामा और रुक्मणि की कहानी की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डा. यादव ने कहा कि आज के इस दौर में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटा और बेटी एक समान हैं। उन्हें समान अधिकार देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुरेश कन्नौजिया (केन्द्र समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सा) एवं संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा ने किया।
कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि फिजिशयन डा. इन्द्र सिंह, रेडियोलॉजिस्ट डा. स्वाति यादव, पूविवि के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश प्रजापति, गृह विभाग के गौरव सिंह, मिलन सिंह, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने विद्यालय की सोच एवं बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय, प्रसार अधिकारी अवशेष यादव, अम्बुज मिश्रा, अध्यापक संजय सिंह, समाजसेवी सुनील सिंह, पूर्व प्रधान समर बहादुर यादव, रामजीत मौर्य, राम सकल गिरि, प्रधान सुभाष यादव, राम नारायन यादव, सुरुजू प्रजापति सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम आयोजक पत्रकार वंदेश सिंह, राहुल प्रजापति, पत्रकार सर्वेश सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अरुणा सिंह ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक विपिन सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
0 Comments