खुटहन, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरानी बाजार से जयगुरुदेव आश्रम मोड़ तक जाने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य देखकर बन रहे सड़क को रुकवा दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है। मिट्टी पर वैसे ही अलकतरा लगा गिट्टी फैला कर कोरम पूरा किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग विगत दो दशकों से टूटा जीर्ण—शीर्ण पड़ा हुआ है। कई बार ऐसे ही मानकविहीन कार्य कर के सड़क बनाई गई जो 1 महीने के अंदर टूट गई। इस मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण दिन भर हजारों लोगो का आना जाना लगा रहता है। आरोप यह भी है कि निर्माण कार्य का कहीं कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है जिससे यह पता चल सके कि मानक क्या है? वहीं ठेकेदार का कहना है कि मानक के अनुसार निर्माण किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों में भरी आक्रोश व्याप्त है। पूरे मामले में स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने बताया कि अपर अभियंता लोक निर्माण विभाग को मौके पर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। गुणवत्ताविहीन कार्य यदि किया जायेगा तो भुगतान नहीं होगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News