चौकियां धाम, जौनपुर। नवरात्रि पर्व 9 अप्रैल दिन मंगलवार से आरम्भ होगा जिसके दृष्टिगत शीतला चौकियां में रविवार शाम जिला प्रशासन तथा मंदिर समिति के बीच शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था, यात्रियों को सुविधाएं तथा वाहन पार्किंग को लेकर चर्चा हुआ। निर्णय लिया गया कि मुख्य रास्ते से आने वाले वाहनों के लिए एक पार्किंग की व्यस्था की जायेगी। आजमगढ़ राजमार्ग से अलीखानपुर होते हुए आने वाले वाहनों के लिए पूर्वी छोर पर भी पार्किंग रहेगा। दुकानदारों से अपील किया कि दुकानें रास्ते या सड़क के बाहर तक न लगायें, ताकि दर्शनार्थियो को आने जानें में दिक्कत न हो। मन्दिर परिषद छेत्र सरोवर के पास लगे खराब सोडियम लाइट को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ सिटी देवेश सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार केके चौबे, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल, मंदिर से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments