Adsense

#JaunpurLive : एडीओ पंचायत ने करमही गांव में साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण



गांव के सामूहिक स्थानों, विद्यालयों व मंदिरों पर टीम लगाकर सफाई करने का दिया निर्देश
 
धर्मापुर, जौनपुर। एडीओ पंचायत धर्मापुर लालजी राम ने मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमही में चल रहे साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
बता दें कि 1 से 30 अप्रैल तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हो रही साफ-सफाई का व्यवस्था देखने के लिए एडीओ पंचायत धर्मापुर लालजी राम करमही गांव में पहुंच गये। इस दौरान उन्हें ग्राम पंचायत में नियुक्त 8 सफाईकर्मियों में सभी साफ-सफाई करते हुए मौजूद मिले। एडीओ पंचायत ने उक्त सफाईकर्मियों को टीम बनाकर गांव के प्रत्येक सामूहिक स्थान, विद्यालयों, मंदिरों सहित छोटी—बड़ी नालियों को भी साफ-सफाई करने का दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत लालजी राम ने गांव के भी कई लोगों से भी साफ-सफाई व सफाईकर्मियों के कार्यशैली का फीडबैक भी लिया।

Post a Comment

0 Comments