#JaunpurLive : होली मिलन समारोह में हास्य कवियों ने गुदगुदाया

 

जौनपुर। गौरी शक्ति सेक्युरिटी सर्विस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने ख़ूब ठहाके लगाये। जाने—माने हास्य कवियों ने देर रात तक श्रोताओं को गुदगुदाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सूबे के मंत्री ग्रीश चंद यादव एवं भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने लोगों को होली की बधाई देते हुए मोदी सरकार का गुणगान भी किया। शहर के केरारवीर मंदिर परिसर में सोमवार रात्रि हुए समारोह में खूब भीड़ जुटी। हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर और फ़ज़ीहत गहमरी ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। इस दौरान युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाया।
इसी क्रम में कृपाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले कार्यक्रम आयोजक अश्वनी सिंह, आदित्य सिंह, रौनक दीक्षित ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विमल सिंह एवं संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, विकास शर्मा, अमित श्रीवास्तव, मनीष सेठ, रजत साहू, अमित साहू, अंकित सिंह, संदीप सिंह, विष्णु ठठेरा, हरेराम केसरवानी, शुभम सिंह, दीपक गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534