बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में डॉ अरुणा सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में विश्व ऑटिज्म दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑटिज्म का अर्थ है अपने आपमें लीन रहना या खोये रहना। ऑटिज्म होने के कारण लक्षण, बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे बच्चों में शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से सुधार किया जा सकता है। ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सकते हैं। स्कूल संचालक डॉ प्रमोद सैनी ने बताया कि यह दिव्यांग संस्थान दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण, प्रशिक्षण, भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य, परीक्षण, दिव्यांग प्रणाम पत्र आदि सुविधा उपलब्ध कराता है। डॉ अरुणा ने दिव्यांग बच्चों में समोसा—लड्डू वितरित किया। इस अवसर पर बेबी कुशवाहा, संदीप यादव, मनोज माली, सोनम यादव, सपना, कोकिला, मंजू प्रजापति, रूबीना, प्रिया उपाध्याय सहित दिव्यांग बच्चे के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments