सुइथाकला, जौनपुर। नव संवत्सर के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्माइलबे एजुकेशनल एण्ड कल्चरल फाउण्डेशन दिल्ली के तत्वावधान में लोक संगीत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। देवी गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फाउण्डेशन की लोक गायिका कंचन ने संयुक्त स्वर में जगदम्बे भवानी आई मोरे अंगना की प्रस्तुति से श्रोताओं में भक्ति भावना का संचार कर दिया। सनातन नव वर्ष एवं नवरात्र के पावन पर्व पर विकास खण्ड स्थित अमारी गांव में चल रहे लोक संगीत महोत्सव में उपस्थित अन्य लोक कलाकार शालिनी, संगम अर्चना, लालचन्द शर्मा व अंकित मिश्र ने भी भक्ति एवं लोक नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमियों को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अन्य लोक कलाकारों ने 5वां कला राजोत्सव सेलीब्रेशन पर आधारित परम्परागत लोक संगीत प्रस्तुत करके अपनी संगीत कला का खूब जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का संचालन राम तीरथ ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आगन्तुक श्रोताजनों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्थानीय संगीत प्रेमियों के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments