#JaunpurLive : शिया समुदाय ने अदा की ईदुल फितर की नमाज



मुसलमानों को अल्लाह का कीमती तोहफा है ईद: मौलाना
 जौनपुर। ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में शिया मुस्लिम समुदाय की नमाज़ अदा की गई जहां मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने कहा कि ईदुल फितर मुसलमानों के लिए कीमती तोहफा है। फितरे को उसके मुस्तहक़ (पात्र) तक ईद के रोज़ ही पहुंचा देना चाहिए। उन्होंने ईद के चांद का एलान आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी के हिन्दुस्तान के दो प्रतिनिधि मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी और मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी ने  तस्दीक की। उसी बुनियाद पर यह एलान यहां किया गया है। उन्होंने पैग़ाम दिया कि ईदुल फितर को हम सब मिलकर मनाएं। अल्लाह हम सबके आमाल को कबूल फरमाएं। उन्होंने मुल्कों मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ की। ईदगाह में दूसरी नमाज़ मौलाना आबिद आग़ा खां नजफी ने पढ़ाई। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने देशवासियों को मुबारकबाद देते हुये जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, इंस्पेक्टर ट्रैफिक, शहर कोतवाल, सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज, पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज, इंस्पेक्टर एलआईयू, राज कॉलेज चौकी इंचार्ज, सपा नेता श्रवण जायसवाल, तहसीन अब्बास, असलम नकवी, नासिर रजा, मोहम्मद हसन, अहमद, सचिन चौरसिया, इरशाद जैदी, नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं नगर के बलुवा घाट में हाजी मोहम्मद अली खान के इमामबाड़े में ईद-उल-फितर की नमाज को मौलाना मेराज हैदर खान किबला ने अदा कराया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534