#JaunpurLive : ...तो अब किसान को खेत समतलीकरण के लिये लेना होगा आदेश

खेत समतल कर रहे चालक समेत ट्रैक्टर लोडर पुलिस ले आयी थाने पर
 
खेतासराय, जौनपुर। यूं तो खेतासराय पुलिस अपनी कार्य शैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। ऐसे में गुरुवार की दोपहर इस कड़ी में एक अध्याय और जुड गया। एक किसान का खेत जहां समतल होने से रोककर परमिशन मांगा, वहीं ट्रैक्टर लोडर ट्राली चालक समेत थाने ले आई। आरोप है निजी स्वार्थ की पूरी तरह पूर्ति न होने पर सब सीज करने की धमकी दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानी खुर्द ग्राम निवासी अबुल खैर मानी कला निवासी वहाबुद्दीन से अपना खेत ट्रैक्टर लोडर से समतल करवा रहे थे और इससे निकली अतिरिक्त भुर्री मिट्टी अपने दरवाजे पर डलवा रहे थे। आरोप है कि सिपाही अनिल यादव ने बुधवार को जाकर 10 हजार रुपए धमकाकर ले लिए और दूसरे दिन हल्के के अन्य सिपाही पहुंचकर और रुपए की मांग किए जो न मिलने की दशा में चालक सहित ट्रैक्टर लोडर (समतल करने की मशीन) थाने उठा लाया गया। पीड़ित वहाबुद्धीन ने कहा कि मैं 10 हजार अनिल यादव सिपाही को दिया था। 20 हजार और मांगा जा रहा था। न मिलने की दशा में सीज करने की बात सिपाही अंकुश सिंह ने कहा। इस बाबत थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534