झारखण्ड के कलाकारों ने छऊ नृत्य में की 'महिषासुर मर्दिनी' की अद्भुत प्रस्तुति
जौनपुर। जनपद की कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाली अग्रणी संस्था संस्कार भारती ने नव संवत्सर 2081 की पूर्व संध्या पर नववर्ष उत्सव का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। आदि गंगा गोमती के पावन तट प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. सुनील विश्वकर्मा (अयोध्या रामलला मूर्ति के चित्रकार व विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग काशी विद्यापीठ वाराणसी), कार्यक्रम अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, सुचारिता गुप्ता प्रांत उपाध्यक्ष, सुजीत कुमार प्रांत महामंत्री, रविंद्र नाथ संरक्षक व डॉ ज्योति दास अध्यक्ष संस्कार भारती ने भगवान नटराज व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पर्चन करते हुये दीप प्रज्ज्वलन करके किया। सभी अतिथियों को बैज अलंकरण कर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती की प्रस्तुति डा. ज्योति दास, डा. नरेंद्र पाठक, ज्योति श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा वरदान ने समवेत स्वर में किया जिसके बाद स्थानीय कलाकार कुसुमलता ने आल्हा गायन कथा कहकर भोलेनाथ की सुंदर प्रस्तुति किया। हारमोनियम पर प्रदीप जिद्दी व तबले पर अवधेश यादव ने संगत किया। वाराणसी से आई विदुषी सुचरिता गुप्ता प्रख्यात उप शास्त्रीय गायिका ने चैती व होली गायन की प्रस्तुति यथा गौरा संग भोला खेलत होली, अवध में बाजेला बधाइयां हो रामा व जग जननी भवानी हो माता की, करके रसिक जनों को भाव—विभोर कर दिया। तबले पर संगत सूर्य प्रकाश मिश्रा व नाल पर अमरजीत ने बखूबी साथ दिया।
झारखण्ड राज्य से आये सृष्टिधर महतो और साथी कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य महिषासुर मर्दिनी की ऐसी अद्भुत प्रस्तुति की कि उपस्थित सभी लोग रोमांचित हो उठे। 17 सदस्य दल द्वारा मुखौटे लगाकर सफलता के साथ कलाई मारना, कूदना व नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, मनोरमा मौर्य अध्यक्ष पालिका परिषद जौनपुर ने कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में मथुरा से आए गोविंद तिवारी व साथी कलाकारों ने श्रीराधा कृष्ण महारास, मयूर नृत्य व ब्रज की फूलों की होली की मनोहारी प्रस्तुति करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी ने इस भव्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कृपाशंकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डा. अरुण मिश्रा, दिलीप सिंह ने कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
डा. सुनील विश्वकर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही की थी। विक्रमी संवत का शुभारंभ भी इसी दिन हुआ। भारतीय संस्कृति कला वसंगीत विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा अधिक समृद्धिशाली है। हमें इसके संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रयास करना होगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक ज्ञान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव व डा. ज्योति दास ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डाॅ रामसूरत मौर्य प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, डा. अभय प्रताप सिंह, प्रभावती पाल पूर्व एमएलसी, दिनेश टंडन, डा. सुभाष सिंह जिला संघचालक, धर्मवीर जी नगर संघ चालक, रजत जी जिला प्रचारक, डा. सुभाष सिंह, विमला सिंह, डा. ब्रह्मेश शुक्ला, प्रदीप सिंह, अमित गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित गुप्ता, मनीष अस्थाना, रविकांत जायसवाल, राजकमल, राजेश किशोर, बालकृष्ण साहू, अरुण केसरी सुप्रतीक, आशीष श्रीवास्तव, विष्णु गौड़, ज्योति श्रीवास्तव व अनुज का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News