#JaunpurLive : मेडिकल कालेज में नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम का प्रशिक्षण आयोजित

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर के सभागार में नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के प्रशिक्षण का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 डा. शिवकुमार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के दिशा निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन से किया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए0ए0 जाफरी ने स्वागत भाषण दिया। डॉ सच्चिदानंद ने कार्यक्रम का विस्तार रूप से परिचय दिया। तत्पश्चात डा. आंचल सिंह सहायक आचार्य टीवी एंड चेस्ट विभाग द्वारा टीवी एवं डीआरटीवी की डायग्नोसिस तथा ट्रीटमेंट की गाइड लाइन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। डा. विनोद कुमार सहायक आचार्य जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा टीवी प्रीवेंटिव एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीवी पर प्रशिक्षण किया गया। डा. दीपक कुमार ने टीवी के सैंपल कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट के बारे में बताया। डा. ममता सहायक आचार्य पीडियाट्रिक्स विभाग ने बच्चों में टीवी के लक्षण उनके उपचार के बारे में जानकारी दिया। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने टीवी प्रोग्राम की संरक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. ममता ने किया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेंशियल, जूनियर रेजिडेंशियल, नर्सिंग स्टाफ, एमबीबीएस छात्र, टीवी क्लीनिक से आए रामबचन, सुशील अग्रहरी, राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र निषाद, महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति टीवी मुक्त भारत का नारा टीवी हारेगा देश जीतेगा लगाकर दिया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534