सिरकोनी, जौनपुर। अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, बच्चों की विदाई तथा जागरूक अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नवीन सत्र और कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने सभी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने रसोइया को ड्रेस (यूनिफॉर्म) पहना देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अनुशासन आज के दौर में सबसे अहम है। वहीं विद्यालय के सहायक अध्यापक पवन सिंह ने प्राथमिक विधालय के महत्व पर विस्तारपूर्वक अपना विचार रखा। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता महेंद्र सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इस अवसर पर SMC अध्यक्ष रामकीर्ति सिंह, सभासद पुष्पा पटेल, प्र0अ0 सरिता, महेंद्र सिंह, प्र0प्र0अ0 कुसुमलता, समस्त अध्यापक, रसोइया, अभिभावक आदि उपस्थित हुए| कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह एवं गरिमा सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
0 Comments