Adsense

#JaunpurLive : बारजा का अवैध निर्माण पुलिस ने रूकवाया

एक पक्ष ने जानलेवा हमला का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी, मानवाधिकार आयोग से की गयी शिकायत
        
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले में भोला निषाद के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली पुलिस ने 3 फुट की गली में बनाए जा रहे बारजा का निर्माण कार्य रुकवा दिया। भोला निषाद ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी के मकान के पीछे उनका मकान है। 3 फीट का रास्ता सबके आने जाने के लिए है। विपक्षी जान—बूझकर सार्वजनिक गली में अपने मकान पर बारजा निर्माण कार्य कर रहा था और आवेदक का रास्ता रोक दिया था। कई दिन से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सार्वजनिक गली को देखते हुए बारजा का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। पुलिस के जाते ही विपक्षीगण आवेदक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के रोकने के बाद भी हौंसला बुलन्द विपक्षी मंगलवार को पुनः धमकी देते हुए निर्माण कार्य करने लगे। सूचना पर सरायपोख्ता चौकी की पुलिस पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दी। आवेदक का कहना है कि विपक्षीगण कई दिनों से हमलावर हैं। किसी भी समय उसके या उसके परिवार के साथ अप्रिय वारदात कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments