#JaunpurLive : चुनाव को लेकर डीएम ने पूविवि के स्थलों का किया निरीक्षण

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र माँदड़ ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनने वाले मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम सहित उसकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम से संबंधित सभी कक्षों को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। परिसर की नियमित साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और खिड़की दरवाजे सहित सभी प्रकार की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र प्रसाद सिंह को निर्देशित किया कि रूट प्लान तैयार करते हुए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पेयजल सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534