डर के साये में जीने को मजबूर हैं कस्बावासी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
मकान में गलत टाइल्स लगाने का विवाद बना घटना का कारण
केराकत, जौनपुर। लंबे समय से शांत चल रहे केराकत कस्बे की आबो—हवा में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज ने हलचल मचा दी है। शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे एक नवनिर्मित मकान में ईंट पत्थर व गोली चलने की घटना में जहां 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं पुलिस बूथ से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से कस्बे में सनसनी फ़ैल गई है। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने सभी को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
बताते चलें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरु गांव निवासी दिवाकर सिंह का सरायबीरु चौराहे के समीप पहलवान बाबा मंदिर के समीप नवनिर्मित मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जहां टाइल्स लगाने में हुई गड़बड़ी को लेकर उनके बेटे से मिस्त्री से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद गहराने पर मिस्त्री ने फोन कर अपने गांव से काफी संख्या में लोगों को बुला लिया था जो मौके पर पहुंचते ही ईंट पत्थर चलाने लगे थे। जब-तक लोग माजरा कुछ समझ पाते कि तड़ातड़ गोली चलने के साथ ही भगदड़ मच गई।
मौके पर नवीन सिंह 31 वर्ष पुत्र दिवाकर सिंह उर्फ गुड्डू, गौरव सिंह 28 वर्ष पुत्र योगेश सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर 25 वर्ष घायल हो गए। वहीं मिस्त्री अजय यादव 25 वर्ष पुत्र शंकर यादव निवासी सुरहूरपुर के पेट में गोली लगने से घायल पड़ा हुआ था। आनन—फानन में सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना से कस्बे में जहां सनसनी फ़ैल गई हैं। वहीं पुलिस बूथ के समीप घटित इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। घटना की सूचना होते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा मयफोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयीं। घटना के बाद जिला मुख्यालय से आईं फोरेंसिक जांच टीम ने मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल कर दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News