#JaunpurLive : डा. भीम राव अम्बेडकर की मनी जयन्ती

 

खुटहन, जौनपुर। शाहगंज सहित आस—पास के ग्रामीण इलाकों में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनायी गयी। इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्र के ग्राम इमामपुर में ग्रामीणों के सहयोग से भारतीय संविधान निर्माता की 133वीं जयंती मनाई गई। राकेश गौतम, हीरा, सुबेदार गौतम, जयहिंद की तरफ से पूरे ग्रामसभा में रैली झांकी सजाकर भ्रमण कराया गया जहां महिलाएं व बच्चे—बच्चियों बाबा साहब के जन्मदिन पर खुशियां मनाते हुए नाचते गाते हुए डीजे के साथ नाच का रहे थे। झांकी इमामपुर गांव से भिखारीपुर के लिए रवाना हुई। सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब अपना पूरा जीवन अपने समाज को आगे ले जाने में व्यतीत किया तब जाकर आज हम सबके द्वारा समाज में सम्मान व आरक्षण की प्राप्ति हुआ है। इस अवसर पर सुजीत वर्मा एडवोकेट, सचिन गौतम, शिव प्रसाद पूर्व प्रधान, अजय यादव, अशोक गौतम, जय प्रकाश, ओम प्रकाश गौतम, राकेश गौतम, विनोद गौतम, दिनेश गौतम, सर्वजीत गौतम, तीरथ गौतम, महेंद्र गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534