Adsense

#JaunpurLive : उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला को मिला प्रथम स्थान



राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में 12 बच्चों को मिली सफलता
 सुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के घोषित परिणाम में विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। विद्यालय के 12 बच्चों ने योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए जनपद सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य तथा प्रधानपति अनिल दूबे ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामना और आशीर्वाद दिया। प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सफलता अर्जित करने वाले बच्चों में अनुपमा मौर्या, शुभम, शिवानी गौतम, आकांक्षा बिन्द, अनुज, निशान्त मौर्या, विजयलक्ष्मी, नितिन मौर्य, सूरज, आदर्श, सौम्या, कामिनी शामिल रहे। प्रधानाध्यापक ने सफलता का सारा श्रेय विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रागिनी सिंह एवं अमित कुमार को देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments