सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर मनबढ़ युवकों ने शादी से लौट रहे बारातियों के वाहन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में कई वाहनों के शीशे टूट गये। वहीं कुछ लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सूचना देने के लिए पीड़ित जब सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी पर पहुंचा तो चौकी पर कोई कर्मचारी नहीं मिला। जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर जनपद के दोस्तपुर थानान्तर्गत बनवा गांव निवासी रामतीरथ हरिजन के यहां से बूढ़ूपुर गांव में बारात आई थी। कार्यक्रम के दौरान रात में किसी बात को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हो गई। फिलहाल वहां लोगों ने मामले को शांत करा दिया लेकिन विदाई के बाद जब बारात वापस हुई तो सरायमोहिऊद्दीनपुर खुटहन मार्ग स्थित बूढ़ूपुर तिराहे के पास 10—12 की संख्या में मनबढ़ युवकों ने बारातियों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पीड़ित बाराती सूचना देने सरायमोहिऊद्दीनपुर चौकी पहुंचे जहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। पीड़ित द्वारा डायल 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी गयी।
0 Comments