Adsense

#JaunpurLive : विषम परिस्थितियों में देश की सहायता करने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं स्काउट: डा. अजेय



स्काउट गाइड के विशेष परिचयात्मक 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
 
सुइथाकला, जौनपुर। स्काउट गाइड के विशेष परिचयात्मक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह रहे जिन्होंने टेंट, भोजन, अनुशासन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने शिविरार्थियों से कैंप और उससे संबंधित बातों की जानकारी प्राप्त की। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट देश की विषम परिस्थितियों में सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। स्काउट प्रकृति और मनुष्य के बीच सामंजस्य और समन्वय स्थापित करता है। स्काउट मनुष्य को प्रकृति और ईश्वर से प्रेम करना सिखाता है। हर परिस्थिति में राष्ट्र के नागरिकों को देश के प्रति उनके उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए तैयार करता है।
कार्यक्रम के उपरांत शिविर के दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में बीएड विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने कहा कि स्काउटिंग ईश्वर और देश की सेवा है। भारतीय शिक्षा पद्धति में दीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। दीक्षा मानव जीवन को परिष्कृत और  परिमार्जित करती है। देश सेवा के लिए नागरिकों को तैयार करती है। बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लालमणि प्रजापति ने कहा कि स्काउट से प्रशिक्षण लेने के उपरांत उनमें राष्ट्र सेवा का मार्ग प्रशस्त होता है। प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रशिक्षित होकर स्काउट अपनी अहम भूमिका निभाता है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने शिविर का संचालन किया।
इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक अंबुज सिंह, प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. राकेश यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ अविनाश वर्मा, सत्य प्रकाश सिंह , बिंद प्रताप सिंह कार्यालय अधीक्षक, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह, राजेश सिंह, राहुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments