जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनेजा घाट के पास बुधवार को सई नदी में एक किशोरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। बताते हैं कि उक्त नदी के पास स्थित नरई बाबा का मंदिर स्थित है। लोग वहां दर्शन पूजन और नदी में नहाते हैं जहां लोग नहाते हैं उसी के थोड़ी देर पर नहाते समय किनारे पर एक किशोरी की लाश दिखी। लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोग लाश को देखने पहुंच गए। नदी में लाश मिलने की सूचना पर आस पास के काफी लोग जमा हो गए। थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उस समय तक किशोरी की शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस काफी सक्रिय हुई। तब पता चला कि बगल के ही गांव परियावा शहजादपुर में मृतका की बुआ का घर है। उसके बुआ के घर के लोगों ने जानकारी दिया कि किशोरी जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी रामजीत यादव की पुत्री अन्नू यादव है। अन्नू यादव कक्षा नौ तथा उसकी छोटी बहन सन्नो कक्षा आठ में राजकीय विद्यालय सलखापुर में पढ़ती थी। दोनों बहनें परियावा शहजादपुर में अपने फूफा रमेश यादव पुत्र रुस्तम यादव के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि अन्नू यादव दो अप्रैल मंगलवार की भोर में लगभग साढ़े चार बजे से गायब है। उसे माता पिता तथा बुआ के घर वाले खोजबीन में लगे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि मृतका के कहीं चोट का निशान नहीं दिख रहा है। हालांकि मामले में सभी पहलुओं की जांच चल रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News