Adsense

#JaunpurLive : हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में टॉपर्स बच्चों का हुआ सम्मान

 

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मकरा चौराहा के समीप स्थित लहंगपुर के प्रकाश ज्ञानोदय पब्लिक इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में सम्मानित अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नेशनल इण्टर कॉलेज पिण्डरा के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम आसरे एवं विशिष्ट अतिथि कुटीर इण्टर कॉलेज चक्के के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंद्रदेव मिश्र रहे जिन्होंने छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बताया गया कि हाईस्कूल की प्राची 95%, आरूषि 93%, कुशल 92%, किशन अग्रहरि 92%, मुदित गिरी 91% एवं इण्टर की लकी मिश्रा 90%, अंजली सिंह 87%, प्रशांत सिंह 83%, तान्या 80% प्रमुख रहे। विद्यालय के प्रबंधक मनोज गिरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। राम आसरे ने विद्यार्थी अभिभावक एवं अध्यापक की तारतम्यता की बात कही। अभिभावक के रूप में विनय सेठ, पंकज सिंह, संजीव सिंह के साथ अन्य मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments