ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बालक को निकाला बाहर, हालत नाजुक
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिकारपुर तिराहा के पास रामपुर मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर ओवर लोड गिट्टी लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। पास में खेल रहा एक बालक दब गया जिससे चीख पुकार मच गई। पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से बच्चे को बाहर निकालकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर रामपुर मार्ग पर गिट्टी से भरी ट्रक सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। पास में खेल रहा आयुष यादव 8 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव दब गया। चीख—पुकार मच गई आनन—फानन में सैकड़ों लोग पहुंच गये और बालक को किसी तरह बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। ड्राइवर भी जख्मी हो गया था जिसका उपचार स्थानीय पीएचसी पर कराया गया। ट्रक पलटने के दो घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी एवं क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटाया गया। तब जाकर यातायात शुरू हो सका। इस बाबत पूछे जाने पर इंस्पेक्टर क्राइम शेषनाथ शुक्ला ने बताया कि ट्रक पलटने से एक बच्चा दबा था जिसको बाजार के लोगों ने बाहर निकाला। वहीं बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News