कार्यक्रम आयोजित कर मेधावियों का हुआ सम्मान
खेतासराय, जौनपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आये रिजल्ट में आंसमा ग्रुप कालेज का नतीजा शानदार प्रदर्शन रहा। हाई स्कूल की परीक्षा में आरीशा नदीम ने 91.30 फीसद अंक लाकर कॉलेज टॉप किया। वहीं आयशा राशिद ने 91.16 प्रतिशत अंक मिले। वह द्वितीय स्थान पर रही। बुधवार को कालेज परिसर में मेधावियों का सम्मान समारोह रखकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आतेरा 90.16, अरीबा असद 90, अफीरा फैजान 89.50, अरीबा मतीन 88.66, मिस्बाह 87.16, शाज़िया अकरम 85 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम पोजीशन में स्थान प्राप्त किया है। प्रबन्धक डा. अब्दुल वहीद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में अम्मार वहीद, मौलाना रिज़वान, प्रधानाचार्य कहकशा खातून, मालती गुप्ता, मो. फरहान, जाकिर, अरकम, मोहम्मद यासिर, कुस्तार, हाफिज नईम, फ़ैज़ी, मुफ्ती सलाहुद्दीन, मोहम्मद आसिफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments