#JaunpurLive : बाबा साहब के विचारों के अनुयायी बनें, भक्त नहीं: डा. पंकज

 

खेतासराय, जौनपुर। बाबा साहब की जयंती तभी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम उनके विचारों के अनुवाई बनें न कि भक्त बनें। उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन में कई छोटी-छोटी घटनाओं का जिक्र करते हुए बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके शिक्षा जगत की महान उपलब्धियां से लोगों को अवगत कराया। उक्त सभी बातें शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तिसौली जमुनिया में बाबा साहब भीमराव की 133वीं जयंती पर आयोजित गोष्टी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए टीडी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के डॉ. पंकज गौतम ने कहा।
इसके अलावा गोष्ठी में डॉ. राजेश गौतम, प्रेम प्रकाश गौतम, डॉ. जावेद अहमद, कैलाश गौतम, शाहनवाज़ आलम ने भी सम्बोधित किया। इसके पहले अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसके बाद बाबा साहब के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में डॉ. पंकज कुमार द्वारा लिखित मेधावी छात्रों को पॉकेट संविधान की प्रतियां देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. अवनीश गौतम, विकास, शिवशंकर लाल, अमृत लाल गौतम, विजय बहादुर यादव, चंद्रभान वर्मा, संदीप गौतम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक सदानन्द गौतम ने आगन्तुकों वे प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष गौतम ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534