#JaunpurLive : जाबांज लड़की रिमझिम के घर पहुंचे अशोक सिंह



परिवार को बंधाया ढांढस, कहा - मैं दिलाऊंगा न्याय
आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवार को मिले उचित मुआवजा
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली जाबांज लड़की रिमझिम के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। अशोक सिंह ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी आचार संहिता की वजह से मेरे हाथ बंधे हैं, लेकिन मैं इस परिवार की मदद के लिए खड़ा रहूंगा।

बता दें कि घनश्यामपुर चौकी क्षेत्र के सलेखनपट्टी गांव निवासी ईश्वचन्द यादव की 22 वर्षीय पुत्री रिमझिम बदलापुर कस्बे के नायरा पेट्रोल पंप पर कार्यरत थी। 18 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे एक नकाबपोश बाइक सवार बदमाश पंप पर पहुंचकर तेल भरवाया।
महिला कर्मी ने उससे पैसा मांगा तो वह पैसा देने की बात कहते हुए भागने लगा। रिमझिम साहस दिखाते हुए बाइक से उसका पीछा करने लगी। फोरलेन हाइवे से चंद कदम पहले उक्त मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो से बाइक की भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534