नायरा पेट्रोल पम्प पर ग्राहकों से बदसलूकी का आरोप
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति पेट्रोल पम्प मानक के विपरीत चल रहे हैं। ज्यादातर पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों को मिलने वाली सहूलियत नदारत है जिसका प्रमुख कारण जिम्मेदारो कार्यवाई न करना बताया जाता है। ऐसे में खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नायरा पेट्रोल पम्प भी मानक के विपरीत होने के साथ-साथ ग्राहकों से बदसलूकी की जा रही है? एक तरफ सरकार भीषण गर्मी में हिट वेव (लू) से बचने के लिए लोगों को जागरूक और घर मे रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं उक्त पेट्रोल पम्प चिलचिलाती धूप में पेट्रोल वितरित किया जा रहा है। आरोप है कि तेल डालने वाले कर्मचारी ग्राहकों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। इतना ही नहीं चिलचिलाती धूप में वाहन में तेल के लिए पहुँच रहे ग्राहकों से तेल लेना हो तो ले वर्ना आगे बढ़ो... जैसी बातें करके बदतमीजी की जा रही है। इस पेट्रोल पम्प पर इस भीषण गर्मी में पेयजल की भी व्यवस्था नदारत है। आखिर ऐसे लोगों को जिम्मेदार कब कार्यवाई करेंगे यह बात समझ से परे है। इस सम्बंध में नायरा पेट्रोल पम्प के संचालक ताहिर खान से पूछे जाने पर बताया कि बिजली की समस्या को लेकर हम काफ़ी परेशान हैं इसलिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है। छांव की बात पर कम्पनी को जिम्मेदार ठहराया। कर्मचारी की शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि हम स्वयं ध्यान देंगे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News