Adsense

#JaunpurLive : खेल से अनुशासन एवं कठिन परिश्रम की सीख मिलती है: डा. गोरखनाथ



प्रिंस के शतक की बदौलत मड़ियाहूं टीम बनी टीपीएल-6 की विजेता
 जौनपुर। विजयप्रभा खेलगांव में आयोजित टीपीएल-6 के फाइनल मुकाबले में मुफ्तीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। मुफ्तीगंज टीम की तरफ से अमित यादव ने 34, नितेश ने 35 और चक्रवर्ती ने 34 रनो की पारी खेली। सौरभ ने 2 विकेट लिया। जवाब में मड़ियाहूं टीम ने प्रिंस के 111 रनों की बदौलत 11 ओवरों में मैच जीत लिया। प्रिंस मौर्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
विजयप्रभा खेलगांव बरहता के तत्वाधान में आयोजित टीपीएल-6 बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के शानदार समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के लोकप्रिय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने टीपीएल सीजन 6 की चैंपियन बनी मडियाहूँ टीम व उपविजेता रही मुफ्तीगंज टीम को ट्राफी, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल से अनुशासन एव कठिन परिश्रम करने की सीख मिलती है। खिलाड़ी हमेशा अनुशाषित होता है। सभी बच्चों एवं हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा  टीपीएल के आयोजक जयसिंह यादव को भविष्य में भी इस तरह के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि राजू सिंह ने कहा कि इस तरह का खेल आयोजन प्रशंसनीय है। इसकी जितनी तारीफ की जाय, कम है। उन्होंने आयोजन समिति से से यह भी कहा कि शिक्षकों के साथ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी टीपीएल से जोड़ा जाए और बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण योग्य शिक्षकों द्वारा दिया जाय। विजयप्रभा खेलगांव के सचिव जयसिंह यादव ने बताया कि खेलगांव में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है जिससे यह बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सके। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष यूटा डॉ० हेमंत सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments