Adsense

#JaunpurLive : मानव जीवन से समस्त संशयों को नाश करता है रामकथा: कथा वाचक

 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के गोला बाजार के रामलीला मैदान में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा के पहले दिन डॉ. अजय तिवारी ने भक्तों को रामकथा के बारे में विस्तार से अमृतपान कराते हुए कहा कि रामकथा मनुष्य के जीवन से समस्त संशयों का नाश कर देती है। इसके पहले उन्होंने बताया कि कथा क्यों सुनी जानी आवश्यक है, इसका विशद विवेचन करते हुए बताया कि सावधानीपूर्वक कथा सुनने वाला व्यक्ति कभी भी किसी से वैमनस्य नहीं रखता है, क्योंकि वह संसार को सीयामयराम देखने लगता है। इसके पहले माल्यार्पण, पूजन व आरती की गयी तथा मंगला चरण के माध्यम से मानस कथा का शुभारंभ हुआ जिनका लोगों ने बड़े सद्भाव से अनुशरण किया गया। कथा संपन्न होने के पाश्चत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर रूपेश गुप्ता, भृगुनाथ जायसवाल, रवि बनरवाल, सोचन सेठ, आनन्द जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, पुष्पा चौबे, सुरेश अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments