#JaunpurLive : रामचन्द्र जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

 

खेतासराय, जौनपुर। भगवान श्रीरामचंद्र पर इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार नगर पंचायत खेतासराय के वार्ड नम्बर नौ (गोला बाजार) निवासी डा. मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद राशिद ने अपने इस्टाग्राम एकाउंट पर मंगलवार को भगवान श्रीरामचंद्र जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया था जिसके चलते ट्वीटर अकाउंट पर स्क्रीन शॉट भेजकर आस्थावान लोगों ने मुकदमा और गिरफ्तारी की मांग किया। इस पर अनेक लोगों ने भी तरह—तरह की टिप्पणी किया। इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने इस मामले को गम्भीरत से लेते हुए आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाई किया तब जाकर लोगों का आक्रोश कम हुआ।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534