#JaunpurLive : तरावीह मुकम्मल होने पर देश की तरक्की के लिये मांगी गयी दुआ

 

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा में स्थित ईदगाह में 29वें रमजान पर तरावीह मुकम्मल हुआ। इस मौके पर ईदगाह में मौजूद लोगों ने देश की तरक्की और अमन—चैन के लिए दुआ मांगी। इमाम मौलाना रहमत अली ने फरमाया कि एक सप्ताह पूर्व तरावीह में कुरान मुक्म्मल होने के बाद 29वें रमजान तक सूरह तरावीह चलती रही। तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है और रमजान में पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। मुसलमानों को अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस अवसर पर इंतेजामिया कमेटी ईदगाह जलालपुर के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, उपाध्यक्ष रियाज अहमद, कोषाध्यक्ष दिलशाद अहमद सहित अब्दुल इनाम, शकील अहमद, जलालुद्दीन मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534