पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया गया चक्रमण
शाहगंज, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु नगर समेत क्षेत्र में चक्रमण किया गया। नमाज के मद्देनजर मस्जिदों पर सुबह से ही जवानों को तैनात किया गया था। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान अर्धसैनिक बल के जवान और स्थानीय पुलिस के साथ नगर की मस्जिदों समेत क्षेत्र में भ्रमण किया। नगर के साथ ही सबरहद, बड़ागांव, अरंद आदि गांवों में भ्रमण कर शान्तिपूर्ण नमाज अदा करने की अपील की गयी। वहीं इस बाबत एसडीएम ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है जिसका सख्ती से पालन हो रहा है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। खुफिया एजेंसी भी क्षेत्र में तैनात की गई है। किसी भी तरह की अराजकता पर सख्त कार्रवाई होगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News