Adsense

#JaunpurLive : रामपुर पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिधवन उपनिरीक्षक मय हमराह ने जांच प्रा0 पत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, पोस्टर पार्टी में बरसठी तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति देशी शराब की दुकान सहनपुर के सामने पुराने सिनेमा हाल के पास की दुकान पर अपनी मोटसाइकिल लेकर खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा है। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर उक्त टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये एकबारगी दबिश देकर घेराबन्दी कर मौके से उसे पकड़ लिया।
पकड़ा गया व्यक्ति रविशंकर पाल उर्फ देवा पुत्र स्व0 छोटे लाल पाल निवासी रुद्रपुर (घमहापुर) थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही है जिसके पास एक देशी कट्टा .315 बोर व एक मिस कारतूस.315 बोर बरामद हुआ। पास में खड़ी बाइक हीरो एचएफ डिलक्स जिसका रंग काला सफेद है, के बारे में पूछने पर बताया कि यह मेरी है जिसको चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी रविशंकर पुत्र छोटे लाल रूद्रपुर संतरविदासनगर भदोही अंकित मिला। वाहन का कागजात मांगा गया तो दिखाने में कासिर रहा जिस पर उसे सीज कर दिया गया। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments