केराकत/मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़ ने तहसील केराकत का निरीक्षण किया जहां उन्होंने संग्रह कार्यालय, न्यायालय तहसीलदार न्यायिक केराकत, खतौनी कम्प्यूटर कक्ष, नजारत, न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक केराकत, न्यायालय तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार केराकत, अनुबंध कार्यालय केराकत, कन्ट्रोल रूम, मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया गया कि खतौनी कम्प्यूटर कक्ष का शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत करा दिया जाय। तहसील परिसर में व्यापक रूप से साफ-सफाई तथा पेड़ पौधे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। मीटिंग हाल की साफ-सफाई तथा कुर्सी मेज आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों पर जाकर पटल सहायक से जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वादकारियों की समस्याओ को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए उनका निस्तारण करायें। अभिलेखों के उचित रख-रखाव के साथ ही नियमित अपडेट करने के निर्देश भी दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री माँदड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने डा0 मुरलीधर से जन्म प्रमाण पत्र व पंजीकरण के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 25 बेड का वार्ड है। उन्होंने फार्मासिस्ट गिरीश चन्द्र तिवारी से एआरबी सहित अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने दवाओं की समाप्ति तिथि भी देखी। अपोलो टेलीमेडिसीन के बारे में स्टाफ नर्स कंचन मिश्रा से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स वन्दना सिंह से डिलीवरी के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वार्डों का भी निरीक्षण किया जहां कहा कि वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए और बेडशीट बदली जाए। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये गर्मी को देखते हुए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्ड में कूलर लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कोविड वार्ड को जनरल वार्ड बनाने व एक अलग से महिला वार्ड बनाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाय और सभी आवश्यक दवाए अनिवार्य रूप से चिकित्सालय में उपलब्ध रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News