Adsense

#JaunpurLive : डेहरी ईदगाह पर पहुंचकर झुके सैकड़ों नमाजियों के सर



देश में अमन, चैन व शान्ति की मांगी गयीं दुआएं
 केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर समेत क्षेत्र के सभी ईदगाहों में ईद की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई रोजेदारों ने एक साथ देश में अमन, सुख चैन व शांति के लिए दुआ मांगी। इसी कड़ी में क्षेत्र के डेहरी गांव के ईदगाह में रोजे के एक महीना मुकम्मल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों के नए वस्त्र धारण कर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए। ईद की नमाज मौलाना हस्सान अहमद कासमी ने अदा कराई। उन्होंने बताया कि 30 दिन का रोजा हमको यह सिखाता है कि हमें एक—दूसरे से मिल—जुलकर रहना चाहिए। आपस में ऐसा समन्वय बनाएं ताकि समाज में हर तरफ सुख शांति रहे। जो रास्ता अल्लाह के रसूल ने बताया है, उसी रास्ते पर चलकर कामयाबी मिलेगी।


ईद पर ईदगाह में नमाजियों की भारी तादाद मौजूद रही। वहीं नमाज संपन्न होने पर लोगों ने एक—दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने के बाद घर-घर जाकर लोगों ने सेवई व विभिन्न पकवान का आनंद लिया। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही चौकी प्रभारी धीरेंद्र सोनकर मय टीम के साथ ईदगाह पर मौजूद रहे। नमाज संपन्न होने पर बाहर निकल रहे रोजेदारों को ईद की बधाई देते नजर आये तो वहीं प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह भी क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर चक्रमण करते नजर आये। ईदगाह कमेटी ने सकुशल ईद की नमाज संपन्न होने पर स्थानीय प्रशासन का शुक्रिया अदा की। इस अवसर पर इरफान अहमद, नौशाद अहमद, मो आजम, पूर्व प्रधान भुल्लन, मुजम्मिल, मो कादिर समेत भारी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments