खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव मंगलवार की देर शाम जंगली जानवर के चपेट में आने से घायल हो गए। मौके पर पहुँचे लोगों ने उन्हें निजीय अस्पताल में भर्ती कराया। जरूरी उपचार के बाद उन्हें चिकित्सिको ने डिस्चार्ज कर दिया।
श्री यादव मंगलवार को जरूरी काम निपटाने के बाद सीमावर्ती जनपद स्तिथ अपने पैतृक गांव के लिए बाइक से निकले। दीदारगंज रेलवे क्रॉसिंग से दो सौ मीटर दूर शाहापुर के पास अचानक जंगली जानवर के क्रॉस करने की वजह से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। उन्हें पैर और हाथ मे गहरी चोट आई है। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हालत ख़तरे से बाहर होने पर डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी कर दी।
0 Comments