घर-घर सम्पर्क कर कहा गया बच्चों को भेजें स्कूल
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खेतासरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय खलीलपुर में छात्रों ने नामांकन बढ़ाने के लिए गुरुवार को स्कूल चलो अभियान और नए शास्त्र के नामांकन बढ़ाने के तहत ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावको से संपर्क किया। स्कूल के छात्रों ने स्लोगन लिखे तख्ती के साथ वह पड़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा, भारत अनमोल रतन शिक्षित होने का करो जतन आदि का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। विद्यालय से भरोठा, करौदी, कैशरपुर, कयार होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह, शोभनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पंकज सिंह, जागृति सिंह, अशरफ, शिवकुमार सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments