आर्यांजलि केयर फाउण्डेशन के नृत्य-संगीत से लोग हुये भाव—विभोर
सुइथाकला, जौनपुर। चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर आयोजित रामनवमी महोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्ति भाव में मनाया गया। मध्याह्न में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राकट्य के समय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आर्यांजलि केयर फाउंडेशन के लोक कलाकरों द्वारा आयोजित 7वां आर्यांजलि वार्षिक संगीत एवं नृत्य महोत्सव में विभिन्न लोक संगीत एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में प्रस्तुत सोहर चइत के दिन दुपहरिया एवं भये प्रगट कृपाला दीन दयाला... की संगीतमय प्रस्तुति की गयी।विकास खण्ड के अमारी गांव में रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोक कलाकारों ने युगल गीत एवं सामूहिक नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति की। इस अवसर पर संगमलता, पंकज, आनन्द मिश्र, सन्तोष पाण्डेय, आरती, मालती, गौरव पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News