बरसठी, जौनपुर। बरसठी प्रधान संघ द्वारा दिवंगत ग्राम प्रधान को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक सभागार में संघ अध्यक्ष गजेंद्र दुबे के नेतृत्व में शोकसभा की गयी जहां उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने ग्रामसभा असवा के प्रधान रहे शोभनाथ यादव को उनकी मृदुभाषी और मिलनसार के गुणों को याद करते हुए साथ में बिताए लम्हों की याद साँझा की। बरसठी ब्लॉक सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अधिकारी और ग्राम प्रधान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने शोकसभा ने उनकी सराहना किया। शोकसभा में एडीओ पंचायत मुन्नी लाल, ग्राम विकास अधिकारी धनुषधारी, बरसठी मंडल अध्यक्ष हरिश्याम पांडेय, सुधांशु विश्वकर्मा, प्रधान संघ उपाध्यक्ष राजेश यादव, जेई हरि प्रकाश, जेई प्रदीप सिंह, सुरेंद्र बिंद, संजय समेत अन्य प्रधानगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments