Adsense

#JaunpurLive : इं. निश्चय ने परिवार का बढ़ाया मान

 

जौनपुर। जनपद के गोपालपुर बसगोतान निवासी सॉफ्टवेयर इं. निश्चय सिंह ने परिवार का मान बढ़ा दिया। बता दें कि श्री सिंह आर्मी सूबेदार संतोष सिंह के पुत्र हैं जो एमएनसी कॉग्निजेंट जैसी कंपनी में कार्य करते हुए तैयारी करके बैंक आईबीपीएस में पीओ पद हेतु मेंस एग्जाम इंटरव्यू उत्तीर्ण किया। इस बाबत पूछे जाने पर निश्चत जी ने बताया कि नेशनलाइज्ड बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक के लिए चयनित हुये। वहीं जानकारी होने पर उनके शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुये कहा कि हमारे गांव एवं जिले के लिये यह गौरव की बात है।

Post a Comment

0 Comments